मप्र कर्रेंट अफेयर्स PDF - अगस्त 2017 || MP Current Affairs PDF - August 2017

प्रिय मित्रो , उम्मीद करते है कि आप सभी की Vyapam अथवा MPPSC Exam की तैयारी अपने चरम पर होगी | Fun And Learn youtube channel (जिसकी link है...

Friday 18 August 2017

मप्र कर्रेंट अफेयर्स PDF - अगस्त 2017 || MP Current Affairs PDF - August 2017

प्रिय मित्रो ,

उम्मीद करते है कि आप सभी की Vyapam अथवा MPPSC Exam की तैयारी अपने चरम पर होगी |

Fun And Learn youtube channel (जिसकी link है यूट्यूब चैनल के लिए जाए ) ने आप सभी अभ्यर्थियों को ध्यान में रखकर 'Event AnalyZER' video series शुरू की थी जिसे आप सभी ने बहुत सराहा है तथा उसका पूरा लाभ उठाया हैं |

आज के इन्टरनेट के परिवेश में  किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए किसी भी कोचिंग संस्थान की जरुरत नहीं हैं अगर सही मार्गदर्शन तथा संसाधन उपलब्ध हो | हमारा यह एक छोटा सा प्रयास हैं हैं कि हम तैयारी के लिए एक  मंच प्रदान कर सकें जिससे तैयारी करने वालो को ऐसा न लगे कि वो MP Current Affairs के मामले में कहीं पर पिछड़ रहे हैं |
इस सीरीज में हमारा पूरा ध्यान सिर्फ MPPSC व  Vyapam द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में पूछे जाने वाले मध्यप्रदेश की समसामयिक घटनाओ से पूछे जाने वाले प्रश्नों से पर है | जिसमे हम हर घटना का पूरा विश्लेषण करके आपके समक्ष रखते है |

इसी क्रम में हम विडियो में दिखाए हुए प्रश्नों के PDF भी आप के लिए उपलब्ध करवाते है जिन्हें आप नीचे दी हुई links से डाउनलोड कर सकते है |

अगर आप चाहते हैं कि कोई ऐसा विषय जो हमने अभी तक कवर नहीं किया हैं या फिर कोई ऐसा TOPIC जिस पर आप चाहते हैं कि हम POST करें तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर अपने सुझावों को दे सकते हैं.


धन्यवाद |


मप्र कर्रेंट अफेयर्स August 2017 PDF में डाउनलोड करने के लिए नीचे दी हुई links पर जाए
To download PDF of MP Current Affairs August 2017 click the below links -

August 1st week मप्र कर्रेंट अफेयर के PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे !!
August 2nd week मप्र कर्रेंट अफेयर के PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे !!
August 3rd week मप्र कर्रेंट अफेयर के PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे !!

Saturday 12 August 2017

मध्यप्रदेश के शासकीय विभाग | Departments of Madhya Pradesh Govt

बीस सूत्रीय कार्यान्वयन http://www.tppid.mp.gov.in
कृषि http://www.mpkrishi.org
पशुपालन एवं डेयरी http://www.mpdah.gov.in
विमानन http://www.mpaviation.nic.in/default.htm
पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण http://www.bcwelfare.mp.nic.in/
भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास http://www.bgtrrdmp.mp.gov.in/
जैव प्रौद्योगिकी http://www.mpbdandbt.nic.in
सहकारिता http://www.cooperatives.mp.gov.in/
वाणिज्य एवं उद्योग http://www.mpindustry.gov.in
वाणिज्यिक कर https://mptax.mp.gov.in
संस्कृति http://www.culturemp.in/
ऊर्जा http://www.mpenergy.nic.in
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा http://www.mpnred.com
वित्त http://www.finance.mp.gov.in/index.htm
मछली पालन http://www.mpfisheries.gov.in
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति http://www.food.mp.gov.in/
वन http://www.mpforest.gov.in
राज्य वन विकास निगम http://www.mpsfdc.com/
म.प्र. फारेस्ट प्रोडयूस फेडरेशन http://www.mfpfederation.com
म.प्र. ईको टूरिज्म बोर्ड http://www.mpecotourism.org
सामान्य प्रशासन विभाग http://www.gad.mp.gov.in/
लोक सेवा प्रबंधन http://www.lokseva.gov.in
उच्च शिक्षा http://highereducation.mp.gov.in/index.htm/
गृह http://www.home.mp.gov.in
आवास एवं पर्यावरण http://www.mphed.nic.in
सूचना प्रौद्योगिकी http://www.dit.mp.gov.in
जेल http://www.jail.mp.gov.in
श्रम http://www.labour.mp.gov.in/
विधि एवं विधायी कार्य http://www.mplaw.nic.in
चिकित्सा शिक्षा http://www.medicaleducation.mp.gov.in/
खनिज साधन http://www.mineralresources.mp.gov.in/
नर्मदा घाटी विकास http://nvda.mpforest.org/NVDA-website/
पंचायत एवं ग्रामीण विकास http://www.mprural.mp.gov.in/mprural.html
संसदीय कार्य http://www.parliamentaryaffairs.mp.gov.in
योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी http://www.planning.mp.gov.in/
सार्वजनिक उपक्रम NA
जनशिकायत निवारण http://www.samadhan.mp.gov.in
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण http://www.health.mp.gov.in/
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी http://www.mpphed.gov.in/
जनसम्पर्क http://www.mpinfo.org
लोक निर्माण http://www.mppwd.gov.in/
पुनर्वास NA
राजस्व एवं धर्मस्व तथा धार्मिक न्यास http://www.religioustrust.mp.gov.in
राजस्व http://www.mprevenue.nic.in/
ग्रामोद्योग http://mpgramodyogglobal.gov.in/
आदिम-जाति कल्याण http://www.tribal.mp.gov.in/
अनुसूचित जाति कल्याण http://www.mp.gov.in/tribal/default.htm
विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जाति कल्याण विभाग NA
स्कूल शिक्षा http://www.sednmp.nic.in/
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी http://www.mpcost.nic.in
सामाजिक न्याय www.socialjustice.mp.gov.in
खेल एवं युवक कल्याण http://mpsportsandyw.nic.in
तकनीकी शिक्षा http://www.mptechedu.org
पर्यटन http://www.mptourism.com
परिवहन http://www.mptransport.org/
नगरीय प्रशासन एवं विकास http://www.mpurban.gov.in
जल संसाधन http://www.mpwrd.gov.in/
महिला-बाल विकास http://www.mpwcd.nic.in/
कौशल विकास विभाग http://www.mpdt.nic.in/, http://www.mpcvet.nic.in/
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम http://www.mpmsme.gov.in

मध्यप्रदेश के प्रमुख मेले | Fairs of Madhya Pradesh

मेलों में भारतीय संस्कृति की झलक पाई जाती है। इन मेलों में सामाजिकता, संस्कृति आदि का अद्वितीय सम्मिलन होता है। मध्यप्रदेश में 1,400 स्थानों पर मेले लगते हैं। उज्जैन जिले में सर्वाधिक 227 मेले और होशंगाबाद जिले में न्यूनतम 13 मेले आयोजित होते हैं। मार्च, अप्रैल और मई में सबसे ज्यादा मेले लगते हैं, इसका कारण ये हो सकता है कि इस समय किसानों के पास कम काम होता है। जून,जुलाई, अगस्त ओर सितंबर में नहीं के बराबर मेले लगते हैं। इस समय किसान सबसे अधिक व्यस्त होते हैं और बारिश का मौसम भी होता है। मध्यप्रदेश के मुख्य मेले निम्नानुसार है:-

सिंहस्थ:-कुंभ
पवित्रतम मेला माना जाता है। इस मेले में लोगों की अत्यंत श्रद्धा रहती है। मध्यप्रदेश का उज्जैन एकमात्र स्थान है। जहां कुंभ का मेला लगता है। विशेषा ग्रह स्थितियों के अनुसार कुंभ मेला लगता है। यह ग्रह स्थिति प्रत्येक बारह साल में आती है। इसलिए उज्जैन में लगने वाले कुंभ को सिंहस्थ कहा जाता है।


रामलीला का मेला:-
ग्वालियर जिले की भांडेर तहसील में यह मेला लगता है। 100 वर्षों से अधिक समय से चला आ रहा यह मेला जनवरी-फरवरी माह में लगता है।


पीर बुधन का मेला:-
शिवपुरी के सांवरा क्षेत्र में यह मेला 250 सालों से लग रहा है। मुस्लिम संत पीर बुधन का यहाँ मकबरा है। अगस्त-सितंबर में यह मेला लगता है।


नागाजी का मेला:-
अकबर कालीन संत नागाजी की स्मृति में यह मेला लगता है। मुरैना जिले के पोरसा गांव में एक माह मेला चलता है। पहले यहाँ बंदर बेचे जाते थे। अब सभी पालतू जानवर बेचे जाते हैं।


हीरा भूमिया मेला:-
हीरामन बाबा का नाम ग्वालियर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में प्रसिद्ध है। यह कहा जाता है कि हीरामन बाबा के आशीर्वाद से महिलाओं का बांझपन दूर होता है। कई सौ वर्षों पुराना यह मेला अगस्त और सिंतबर में आयोजित किया जाता है।


तेताजी का मेला:-
तेताजी सच्चे इंसान थे। कहा जाता है कि उनके पास एक ऐसी शक्ति थी जो शरीर से सांप का जहर उतार देती थी। गुना जिले के भामावड़ में पिछले 70 वर्षों से यह मेला लगता चला आ रहा है। तेताजी की जयंती पर यह मेला आयोजित होता है। निमाड़ जिले में भी इस मेले का आयोजन होता है।


जागेश्वरी देवी का मेला:-
हजारों सालों से गुना जिले के चंदेरी नामक स्थान में यह मेला लगता चला आ रहा है। कहा जाता है कि चंदेरी के शासक जागेश्वरी देवी के भक्त थे। वे कोढ़ से पीड़ित थे। किंबदंती के अनुसार देवी ने राजा से कहा था कि वे 15 दिन बाद देवी स्थान पर आए किंतु देवी का सिर्फ मस्तक ही दिखाई देना शुरू हुआ था। राजा का कोढ़ ठीक हो गया और उसी दिन से उस स्थान पर मेला लगना शुरू हो गया।


महामृत्यंजना का मेला:-
रीवा जिले में महामृत्यंजना का मंदिर स्थित है जहाँ बसंत पंचमी और शिवरात्रि को मेला लगता है।


अमरकंटक का शिवरात्रि मेला:-
शहडोल जिले के अमरकंटक नामक स्थान (नर्मदा के उद्गम स्थल) में यह मेला लगता है। 80 वर्षों से चला आ रहा यह मेला शिवरात्रि को लगता है।


चंडी देवी का मेला:-
सीधी जिले के धीधरा नामक स्थान पर चंडी देवी को सरस्वती का अवतार माना जाता है। यहाँ पर मार्च-अप्रैल में मेला लगता है।


काना बाबा का मेला:-
होशंगाबाद जिले के सोढलपुर नामक गांव में काना बाबा की समाधि पर यह मेला लगता है।


कालूजी महाराज का मेला:-
पश्चिमी निमाड़ के पिपल्या खुर्द में एक महीने तक यह मेला लगता है। यह कहा जाता है कि 200 वर्षों पूर्व कालूजी महाराज यहाँ पर अपनी शक्ति से आदमियों और जनवरों की बीमारी ठीक करते थे।


धमोनी उर्स:-
सागर जिले के धमोनी नामक स्थान पर बाबा मस्तान अली शाह की मजार पर अप्रैल-मई में यह उर्स लगता है।


शहाबुद्दीन औलिया का उर्स:-
मंदसौर जिले के नीमच नामक स्थान पर फरवरी माह में आयोजित किया जाता है। ये सिर्फ चार दिनों तक चलता है। यहां बाबा शहाबुद्दीन की मजार है।


मठ घोघरा का मेला:-
सिवनी जिले के मौरंथन नामक स्थान पर शिवरात्रि को 15 दिवसीय मेला लगता है। यहाँ पर प्राकृतिक झील और गुफा भी है।


सिंगाजी का मेला:-
सिंगाजी एक महान संत थे। पश्चिमी निमाड़ के पिपल्या गांव में अगस्त-सितंबर में एक सप्ताह को मेला लगता है।


बरमान का मेला:-
नरसिंहपुर जिले के सुप्रसिद्ध ब्रह्मण घाट पर मकर संक्रांति पर 13 दिवसीय मेला लगता है।

मध्यप्रदेश के राज्यपाल | Governors of Madhya Pradesh

1श्री बी. पट्टाभि सीतारमैया01.11.1956    to   13.06.1957
2श्री हरी विनायक पटास्कर14.06.1957    to   10.02.1965
3श्री के.सी. रेड्डी11.02.1965    to   02.02.1966
4जस्टिस पी.वी. दीक्षित (एक्टिंग)03.02.1966    to   09.02.1966
5श्री के.सी. रेड्डी10.02.1966    to   07.03.1971
6श्री सत्यनारायण सिन्हा08.03.1971    to   13.10.1977
7श्री निरंजन नाथ वांचू14.10.1977    to   16.08.1978
8चिप्पुदिरा मुथाना पुनाचा17.08.1978    to   29.04.1980
9श्री भगवत दयाल शर्मा30.04.1980    to   25.05.1981
10जस्टिस जी.पी. सिन्हा (एक्टिंग)26.05.1981    to   09.07.1981
11श्री भगवत दयाल शर्मा10.07.1981    to   20.09.1983
12जस्टिस जी.पी. सिन्हा (एक्टिंग)21.09.1983    to   07.10.1983
13श्री भगवत दयाल शर्मा08.10.1983    to   14.05.1984
14श्री के.एम. चान्डी15.05.1984    to   30.11.1987
15जस्टिस एन.डी. ओझा (एक्टिंग)01.12.1987    to   29.12.1987
16श्री के.एम. चान्डी30.12.1987    to   30.03.1989
17श्रीमती सरला ग्रेवाल31.03.1989    to   05.02.1990
18कुंवर मेहमूद अली खान06.02.1990    to   23.06.1993
19डॉ. मोहम्मद शफी कुरैशी24.06.1993    to   21.04.1998
20डॉ. भाई महावीर22.04.1998    to    06.05.2003
21श्री राम प्रकाश गुप्त07.05.2003    to    01.05.2004
22श्री कृष्ण मोहन सेठ (एक्टिंग)02.05.2004    to    29.06.2004
23डॉ. बलराम जाखड़30.06.2004    to    29.06.2009
24श्री रामेश्वर ठाकुर30.06.2009    to    07.09.2011
25श्री रामनरेश यादव08.09.2011    to    07.09.2016
26श्री ओ.पी. कोहली08.09.2016    to    continuing

Wednesday 2 August 2017

मध्यप्रदेश कर्रेंट अफेयर्स PDF - जून 2017 || MP Current Affairs PDF - June 2017

प्रिय मित्रो ,

उम्मीद करते है कि आप सभी की Vyapam अथवा MPPSC Exam की तैयारी अपने चरम पर होगी |

Fun And Learn youtube channel (जिसकी link है यूट्यूब चैनल के लिए जाए ) ने आप सभी अभ्यर्थियों को ध्यान में रखकर 'Event AnalyZER' video series शुरू की थी जिसे आप सभी ने बहुत सराहा है तथा उसका पूरा लाभ उठाया हैं |

आज के इन्टरनेट के परिवेश में  किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए किसी भी कोचिंग संस्थान की जरुरत नहीं हैं अगर सही मार्गदर्शन तथा संसाधन उपलब्ध हो | हमारा यह एक छोटा सा प्रयास हैं हैं कि हम तैयारी के लिए एक  मंच प्रदान कर सकें जिससे तैयारी करने वालो को ऐसा न लगे कि वो MP Current Affairs के मामले में कहीं पर पिछड़ रहे हैं |

इस सीरीज में हमारा पूरा ध्यान सिर्फ MPPSC व  Vyapam द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में पूछे जाने वाले मध्यप्रदेश की समसामयिक घटनाओ से पूछे जाने वाले प्रश्नों से पर है | जिसमे हम हर घटना का पूरा विश्लेषण करके आपके समक्ष रखते है |

इसी क्रम में हम विडियो में दिखाए हुए प्रश्नों के PDF भी आप के लिए उपलब्ध करवाते है जिन्हें आप नीचे दी हुई links से डाउनलोड कर सकते है |

अगर आप चाहते हैं कि कोई ऐसा विषय जो हमने अभी तक कवर नहीं किया हैं या फिर कोई ऐसा TOPIC जिस पर आप चाहते हैं कि हम POST करें तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर अपने सुझावों को दे सकते हैं.


धन्यवाद |

मप्र कर्रेंट अफेयर्स June 2017 PDF में डाउनलोड करने के लिए नीचे दी हुई links पर जाए
To download PDF of MP Current Affairs June 2017 click the below links -

28 जून से 2 जुलाई वाले मप्र कर्रेंट अफेयर के PDF के लिए यहाँ पर क्लिक करे
20 से 26 जून वाले मप्र कर्रेंट अफेयर के PDF के लिए  यहाँ पर क्लिक करे
01 se 20 जून वाले मप्र कर्रेंट अफेयर के PDF के लिए  यहाँ क्लिक करे !!

To download PDF of MP Current Affairs from 28 June to 2 July CLICK HERE
To download PDF of MP Current Affairs from 20 to 26 June CLICK HERE
To download PDF of MP Current Affairs from 01 TO 20 June CLICK HERE !!

Wednesday 26 July 2017

व्यापमं सामान्य प्रबंधन PDF || Vyapam General Management PDF

प्रिय मित्रो ,

उम्मीद करते है कि आप सभी की Vyapam Exams की तैयारी अपने चरम पर होगी |

Fun And Learn youtube channel (जिसकी link है यूट्यूब चैनल के लिए क्लिक करे ) ने आप सभी अभ्यर्थियों को ध्यान में रखकर 'General Management' video series शुरू की थी जिसे आप सभी ने बहुत सराहा है तथा उसका पूरा लाभ उठाया हैं |

आज के इन्टरनेट के परिवेश में  किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए किसी भी कोचिंग संस्थान की जरुरत नहीं हैं अगर सही मार्गदर्शन तथा संसाधन उपलब्ध हो | हमारा यह एक छोटा सा प्रयास हैं हैं कि हम तैयारी के लिए एक  मंच प्रदान कर सकें जिससे तैयारी करने वालो को ऐसा न लगे कि वो General Management के मामले में कहीं पर पिछड़ रहे हैं |

इसी क्रम में हम विडियो में दिखाए हुए topics के PDF भी आप लोगो के लिए उपलब्ध करवाते है जिन्हें आप नीचे दी हुई links से डाउनलोड कर सकते है |

अगर आप चाहते हैं कि कोई ऐसा विषय जो हमने अभी तक कवर नहीं किया हैं या फिर कोई ऐसा TOPIC जिस पर आप चाहते हैं कि हम POST करें तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर अपने सुझावों को दे सकते हैं.
धन्यवाद |

सामान्य प्रबंधन के लिए मेरे बनाये हुए PDF Download के लिए नीचे दिए हुए links पर जाए :
To download my PDF files on General Management click on the below links -

व्यापम सामान्य प्रबंधन के भाग 1 का PDF डाउनलोड करने के लिए  यहाँ क्लिक करे !!
व्यापम सामान्य प्रबंधन के भाग 2 का PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे !!
व्यापम सामान्य प्रबंधन के भाग 3 का PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे !!

To download PDF of Vyapam General Management Part 1 Click Here !!
To download PDF of Vyapam General Management Part 2 Click Here !!
To download PDF of Vyapam General Management Part 3 Click Here !!

मप्र कर्रेंट अफेयर्स PDF - जुलाई 2017 || MP Current Affairs PDF - July 2017

प्रिय मित्रो ,

उम्मीद करते है कि आप सभी की Vyapam अथवा MPPSC Exam की तैयारी अपने चरम पर होगी |

Fun And Learn youtube channel (जिसकी link है यूट्यूब चैनल के लिए जाए ) ने आप सभी अभ्यर्थियों को ध्यान में रखकर 'Event AnalyZER' video series शुरू की थी जिसे आप सभी ने बहुत सराहा है तथा उसका पूरा लाभ उठाया हैं |

आज के इन्टरनेट के परिवेश में  किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए किसी भी कोचिंग संस्थान की जरुरत नहीं हैं अगर सही मार्गदर्शन तथा संसाधन उपलब्ध हो | हमारा यह एक छोटा सा प्रयास हैं हैं कि हम तैयारी के लिए एक  मंच प्रदान कर सकें जिससे तैयारी करने वालो को ऐसा न लगे कि वो MP Current Affairs के मामले में कहीं पर पिछड़ रहे हैं |

इस सीरीज में हमारा पूरा ध्यान सिर्फ MPPSC व  Vyapam द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में पूछे जाने वाले मध्यप्रदेश की समसामयिक घटनाओ से पूछे जाने वाले प्रश्नों से पर है | जिसमे हम हर घटना का पूरा विश्लेषण करके आपके समक्ष रखते है |

इसी क्रम में हम विडियो में दिखाए हुए प्रश्नों के PDF भी आप के लिए उपलब्ध करवाते है जिन्हें आप नीचे दी हुई links से डाउनलोड कर सकते है |

अगर आप चाहते हैं कि कोई ऐसा विषय जो हमने अभी तक कवर नहीं किया हैं या फिर कोई ऐसा TOPIC जिस पर आप चाहते हैं कि हम POST करें तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर अपने सुझावों को दे सकते हैं.


धन्यवाद |


मप्र कर्रेंट अफेयर्स July 2017 PDF में डाउनलोड करने के लिए नीचे दी हुई links पर जाए
To download PDF of MP Current Affairs July 2017 click the below links -

03-09 जुलाई वाले मप्र कर्रेंट अफेयर के PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे !!
10-16 जुलाई वाले मप्र कर्रेंट अफेयर के PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे !!
17-23 जुलाई वाले मप्र कर्रेंट अफेयर के PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे !!
24-31 जुलाई वाले मप्र कर्रेंट अफेयर के PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे !!

To download PDF of MP Current Affairs from 03-09 July CLICK HERE !!
To download PDF of MP Current Affairs from 10-16 July CLICK HERE !!
To download PDF of MP Current Affairs from 17-23 July CLICK HERE !!
To download PDF of MP Current Affairs from 24-31 July CLICK HERE !!